जयपुर – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य के स्कूलों को २८ मई को स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की जयंती मनाने का निर्देश दिया है। वहीं, २९ मई को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा ! इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाए जाने पर ५ अगस्त को ‘सुवर्ण मुकुट मस्तक दिवस’ एवं १३ अगस्त को वीर दुर्गादास दिवस मनाया जाएगा।
Rajasthan Government to observe Savarkar Jayanti on May 28 and celebrate the abrogation of Article 370 from Jammu and Kashmir on August 5 as ‘Swarn Mukut Mastak Diwas’.
स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस I वीर सावरकर जयंती@RanjitSavarkar pic.twitter.com/g3JELA0u8H
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 29, 2024
राजस्थान शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने हाल ही में राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लिए २०२४–२५ का कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर के अनुसार १९ अगस्त को रक्षाबंधन एवं संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दिवाली का अवकाश २७ अक्टूबर से ७ नवंबर तक यानी १२ दिन रहेगी। हर साल की तरह शीतकालीन छुट्टियां २५ दिसंबर से आरंभ होकर ५ जनवरी तक रहेंगी ।
विभाग ने हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ‘नो बैग डे’ घोषित किया है। इस दिन स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।