|
नई देहली – बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले कुछ दिनों से हिंसा हो रही थी । अब सर्वोच्च न्यायालय ने आरक्षण की सीमा ७ प्रतिशत लाने के कारण आंदोलनकर्ता विजयी बने हैं । इस हिंसा के समय का एक वीडियो भी ‘एक्स’ पर प्रसारित किया गया है । इस में हिंसा के माध्यम से हिन्दुओं के घर जलाए गए होने का दिखाई दे रहा है । जितेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने यह वीडियो प्रसारित किया है ।
१. जितेंद्र सिंह ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘आंदोलक ध्वनिक्षेपक से बोल रहे हैं, ‘भारत जादेर मामार बाडी, बांगला छाडो ताडी’ अर्थात जिनके मामा का घर भारत है, वे शीघ्र ही बांग्लादेश छोड दें ।’
२. बांग्लादेश में इस हिंसा की आड में अनेक हिन्दुओं के घर जलाए जा रहे हैं । उन पर आक्रमण हो रहे हैं तथा संपूर्ण बांग्लादेश में भारतविरोधी वातावरण का निर्माण किया जा रहा है ।
३. बांग्लादेश की हिंसा के कारण ४ सहस्र ५०० से अधिक भारतीय छात्र अपने देश वापस लौट आए हैं । इस हिंसा में अब तक ११५ से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘बांग्लादेश के भारतीय उच्चायुक्त भारतीय नागरिकों की रक्षा हेतु स्थानीय अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर रहे हैं ।’
संपादकीय भूमिका
|