पुरी (ओडिशा) – यहां ७ जुलाई से आरंभ विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आरंभ है । इस दिन सायंकाल रथयात्रा के समय भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई । प्रचंड भीड़ के कारण अनेक श्रद्धालु घायल हो गए, तो दुर्भाग्य से एक की मृत्यु हो गई । घायल श्रद्धालुओं का उपचार शासकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है । मृत श्रद्धालु दूसरे राज्य का बताया जा रहा है ।
Jagannath Rath Yatra 2024 : At least 1 devotee dead, several others injured in stampede-like situation
जगन्नाथ यात्रा #Odisha pic.twitter.com/YPYCrnVsm9
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 8, 2024
रथयात्रा में सम्मिलित होने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पुरी में एकत्र हैं । ७ जुलाई को सायंकाल भीड़ प्रशासन के नियंत्रण से बाहर चली गई, जिससे भगदड़ मची और सैकड़ों श्रद्धालु घायल हो गए । यह दुर्घटना श्री बलभद्र का रथ खींचते समय हुई । बलभद्र का रथ खींचते समय हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ हो गई थी ।