WB Defamation Case : बंगाल के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के विरुद्ध मानहानि का अभियोग !

  • देश के इतिहास में पहली घटना !

  • ‘महिला राजभवन जाने से घबराती हैं’, ऐसा ममता बैनर्जी ने किया था विधान !

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बॅनर्जी और  राज्यपाल सी.व्ही. आनंद बोस

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कोलकाता उच्च न्यायालय में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी एवं तृणमूल काँग्रेस के कुछ नेताओं के विरुद्ध मानहानि का अभियोग प्रविष्ट किया है । देश में प्रथम बार किसी राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पर मानहानि का अभियोग प्रविष्ट हुआ है । राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री में अनेक दिनों से वाद-विवाद चल रहा है । कुछ महिलाओं ने आनंद बोस के विरुद्ध विनयभंग की शिकायत की है । इस विषय में ममता ने कहा, ‘‘महिलाओं ने मुझसे शिकायत की थी कि राजभवन के कामकाज के लिए वे वहां जाने से डरती हैं ।’’

२ मई को लोकसभा चुनावों के काल में राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी ने राज्यपाल पर विनयभंग का आरोप किया था । ममता सरकार ने इस प्रकरण की जांच पुलिस को सौंपी थी; परंतु उसी समय राज्यपाल ने राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया ।

दूसरे प्रकरण में देहली के एक पंचतारांकित होटल में एक ओडिसी पारंपरिक नृत्यांगना ने राज्यपाल बोस पर लैंगिक अत्याचार करने का आरोप किया था ।

मुझे अपकीर्त (बदनाम) करने का षड्यंत्र ! – राज्यपाल बोस

राज्यपाल ने ‘एक्स’पर की गई पोस्ट में उन पर लगाए आरोप अस्वीकार किए हैं । वे बोले, ‘यह मेरी अपकीर्ति करने का षड्यंत्र है । मुझ पर बेबुनियादी आरोप किए गए हैं । सत्य की विजय होगी । मैं झूठे आरोपों से नहीं घबराता । मेरी अपकीर्ति से कोई चुनावों में लाभ लेना चाहता है, तो भगवान उसका भला करे । मैं भ्रष्टाचार और हिंसाचार के विरुद्ध लडाई रोक नहीं सकता ।’’