Jharkhand Government Scheme : झारखंड सरकार २५ से ५० वयोवर्ग की निर्धन महिलाओं को प्रति मास देगी १ हजार रुपए  

रांची (झारखंड) – राज्‍य की झारखंड मुक्‍ति मोर्चा सरकार २५ से ५० वयोवर्ग की गरीब और आर्थिक दृष्‍टि से दुर्बल महिलाओं को प्रति मास ₹१००० देने वाली है । इस योजना का लाभ ४० लाख महिलाओं को मिलेगा । इसपर प्रतिवर्ष ४ हजार करोड़ से अधिक धनराशि खर्च हो सकती है । ‘मुख्‍यमंत्री बहन-बेटी स्‍वावलंबन योजना’ नाम की यह योजना १ जुलाई से आरंभ होनेवाली है । सरकार शीघ्र ही एक शिविर आयोजित कर पात्र महिलाओं से प्रार्थनापत्र लेगी । जुलाई मास में प्रार्थनापत्र की प्रक्रिया पूर्ण करने की योजना है । इस योजना का पैसा महिलाओं के खाते में अगस्त महीने से जमा होना आरंभ हो सकता है ।