नमाजपठन के समय शिवमंदिर के कार्यक्रम से भोपूं की आवाज आने पर मुस्लिमों ने किया विरोध !

दरभंगा (बिहार) में बकरी ईद की घटना !

तनावपूर्ण परिस्थिति को देखते हुए गांव में बडी संख्या में पुलिस नियुक्त किए गए

दरभंगा (बिहार) – दरभंगा जिले के जमालपुर के एक गांव में बकरी ईद के दिन नमाजपठन जारी रहते यहां के शिवमंदिर में ‘शिव चर्चा’ कार्यक्रम के समय भोंपू लगाया गया था । उसका मुस्लिमों ने विरोध किया । तदुपरांत यहां हिन्दू एवं मुस्लिमों के मध्य विवाद होकर मुस्लिमों ने भोंपू हटाने का प्रयास किया । इस कारण यहां तनाव निर्माण हुआ । इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर शीघ्रता से पहुंची तथा विवाद समाप्त किया । तनावपूर्ण परिस्थिति को देखते हुए गांव में बडी संख्या में पुलिस नियुक्त किए गए है ।

स्थानीय ग्रामवासी सुशील कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘अनुमान से ५० मुस्लिमों ने मंदिर पर लगाया गया भोंपू हटाने का प्रयास करने पर हिन्दुओं ने उसका विरोध किया । इस समय दोनों दलों ने एकदूसरे पर वस्तुएं फेंकना आरंभ किया था ।’ इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है ।

संपादकीय भूमिका 

  • नमाजपठन के समय मंदिर के भोपूं से आवाज सहन न करनेवाले प्रतिदिन ५ बार मस्जिद के भोपूं से सुनाई जानेवाली अजान के कारण हिन्दुओं को कितना सहना पडता है, क्या इसका विचार करेंगे ?
  • हिन्दुबहुसंख्यक देश में आत्मघातकी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर और कितने वर्ष मस्जिदों के भोपूं जारी रखेंगे ?