Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ में पुलिस मुठभेड में ८ नक्सली ढेर

जगदलपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ के अबुजमाड के कुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ८ नक्सली मारे गये । मारे गए नक्सलियों की संख्या बढने की आशंका है ।

इस मुठभेड में एक पुलिसकर्मी को वीरगति प्राप्त हो गइ है, जबकि २ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं । इस साल जनवरी से अब तक १४१ नक्सली मारे जा चुके हैं ।