मुंबई, १० जून (संवाददाता) – वर्ष २००७ में महाराष्ट्र में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वक्फ मंडल के लिए अनुदान देने का आश्वासन केंद्र सरकार को दिया था था । इस आश्वासन की पूर्तता कर वक्फ मंडल का सशक्तिकरण करने के लिए वर्तमान महायुति सरकार ने वर्ष २०२४-२५ में १० करोड रुपयों का प्रावधान किया है । इसमें से २ करोड रुपए महायुति सरकार ने १० जून को मंजूर किए हैं ।
केंद्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष २००७ में वक्फ भूमि के लिए संयुक्त संसदीय समिति की स्थापना की गई थी । जून २००७ में इस समिति के सदस्य महाराष्ट्र राज्य वक्फ मंडल का कामकाज तथा वक्फ मंडल की संपदा का सर्वेक्षण करने हेतु महाराष्ट्र में आए थे । इस समय महाराष्ट्र के कांग्रेस सरकार ने वक्फ मंडल को अनुदान देने का आश्वासन दिया था । प्रत्यक्ष में कांग्रेस ने यह अनुदान दिया था । तत्पश्चात भी महायुति द्वारा यह अनुदान दिया जा रहा है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं की भूमि हडपनेवाले वक्फ मंडल का सशक्तिकरण हिन्दुत्वनिष्ठ दलों द्वारा होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं ! |