|
(ईदगाह अर्थात नमाज पढने का स्थान)
मधुबनी (बिहार) – मधुबनी जिले के बसोपट्टी के कौहा गांव में वट सावित्री पूजा का व्रत करने के पश्चात पूजा करनेवाली हिन्दू महिला एवं पुरुषों पर धर्मांध मुस्लिमों की भीड ने आक्रमण किया । इस में १२ लोग घायल हुए हैं । पुलिस घटनास्थल पहुंचते ही उन पर भी आक्रमण किया गया । कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए । सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । इस घटना के उपरांत पुलिस ने यहां ध्वज संचलन किया ।
यहां के ईदगाह से अनुमान से ५० फूट दूरी पर एक पुराना वटवृक्ष है, जहां हिन्दू प्राचीन काल से पूजा कर रहे हैं, जबकि मुसलमान भी अनेक वर्षों से उनका विरोध कर रहे हैं । इस समय भी जब हिन्दुओं ने पूजा आरंभ की, तभी मुस्लिमों ने विरोध करते हुए आक्रमण किया । सरकार का कहना है कि जिस भूमि पर यह वटवृक्ष है, उस भूमि के कागजपत्र किसी के पास भी नहीं है ।
संपादकीय भूमिकाबिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार होते हुए ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, हिन्दुओं को ऐसा ही लगता है ! |