शालाओं में ‘स्वस्तिक’ यह चिन्ह धार्मिक घृणा के प्रतीक के रूप में सीखाने की मांग करने वाला विधेयक वापस लिया गया !

न्यूजर्सी (अमरिका ) – न्यूयॉर्क में शालाओं में ‘स्वस्तिक’, यह घृणा एवं असहिष्णुता के प्रतीक के रूप में पढाया जाए, ऐसी मांग करने वाला एक विधेयक अमरिकी संसद में प्रस्तुत किया गया था । वह विधेयक अंततः हिंदुओं, जैन एवं बौद्धों के विरोध के कारण वापस ले लिया गया ।