भारत में आतंकी घटनाएं करने वाले जिहादी आतंकी संगठनों के सरगनाओं को भारत, पाकिस्तान में घुसकर क्यों नहीं मारता ? – संपादक
वॉशिंगटन (रायटर) – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने ट्वीट किया है, कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का एक प्रमुख सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी सीरिया में मारा गया है । कार्रवाई में छह बच्चों सहित कम से कम १३ लोग मारे गए । अमेरिकी सेना का कहना है, कि तुर्की की सीमा के समीप एटमेह नगर में अमेरिकी सेना ने कार्रवाई की । सैनिकों ने शहर में एक इमारत को निशाना बनाया, जहां युद्ध से विस्थापित हुए हजारों नागरिक रहते थे ।
Last night at my direction, U.S. military forces successfully undertook a counterterrorism operation. Thanks to the bravery of our Armed Forces, we have removed from the battlefield Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi — the leader of ISIS.
https://t.co/lsYQHE9lR9— President Biden (@POTUS) February 3, 2022
बाइडेन ने कहा, “तीन फरवरी की रात जब हमारे सैनिक आतंकवादी को पकडने पहुंचे, तो उसने स्वयं को इमारत के अंदर उडाने का निर्णय किया । कुरैशी अपने कुटुंब या अन्य लोगों की परवाह किए बिना, विस्फोट के समय परिवार के कई सदस्यों को अपने साथ ले गया ।”