झारखंड की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए मुझे १ करोड रुपये और मंत्री पद का लालच दिया गया था ! -कांग्रेस विधायक का दावा !
देश में सरकार गिराने और सरकार बनाने के लिए सभी दलों के विधायकों की “ घोड़ा बाजारी” अब कोई नई बात नहीं है ! ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हिंदू राष्ट्र की ही आवश्यकता है !