रांची (झारखंड) के चिकित्सालय में स्वास्थ्य मंत्री की उपस्थिति में ही हुई क्षोभजनक घटना !
|
रांची (झारखंड) – यहां के चिकित्सालय में भर्ती होने हेतु आए कोरोना रोगी को पलंग उपलब्ध न होने से चिकित्सा के अभाव में उसकी मृत्यु हुई । यह रोगी चिकित्सा के लिए राज्य के हजारीबाग से यहां आया था ; परंतु चिकित्सालय की सीढीयों पर ही उसकी मृत्यु हुई ।
After a long wait for medical attention, her #COVID19 infected father died in the hospital parking lot…#Jharkhand #Ranchi | @satyajeetAT https://t.co/ZFLuJnAI7o
— IndiaToday (@IndiaToday) April 14, 2021
वहां के डॉक्टरों ने इस कोरोनाग्रस्त रोगी की जांच नहीं की । पीडित रोगी की पुत्री और उसके संबंधी चिकित्सालय के डॉक्टरों से निवेदन किया ; परंतु किसी ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया । उस समय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वहां उपस्थित थे ; परंतु वे भी उनके सामने से ही निकल गए । उन्होंने, ‘यहां की स्थिति सामान्य है’, ऐसा भी दावा किया । इस घटना से यहां की वास्तविकता भी उजागर हुई । रोगी की पुत्री ने अपना क्षोभ प्रकट करते हुए कहा, ‘‘राजनेताओं को केवल मतों से लेना-देना है । क्या वे मेरे पिता को वापस लौटा सकते हैं ?’ यह घटना ज्ञात होने पर मंत्री गुप्ता ने लिपापोती करते हुए स्वास्थ्य विभागपर दोष जडते हुए खोखली चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘ऐसी घटनाएं सहन नहीं की जाएगी ।’