जमशेदपूर (झारखंड) – रेल से यात्रा करनेवाले नागरिकों को अब कोरोना से संबंधित ‘आरटी-पीसीआर’ परीक्षण का ब्योरा दिखाने के स्थान पर ‘कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका’ लिए जाने का प्रमाणपत्र दिखाना पडेगा, ऐसी संभावना व्यक्त की गई है । रेल विभाग इस प्रकार का नियम बनाने पर विचार कर रहा है । देश की कुछ राज्य सरकारों ने इस प्रकार नियम बनाने के संबंध में रेल मंत्रालय को निर्देश दिया है । कुछ दिन पूर्व, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी विमान यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण के स्थान पर कोरोना टीके की दोनों खुराकें लेने वाले नागरिकों को ही विमान यात्रा की अनुमति देने के संबंध में नियम बनाए जाने की संभावना व्यक्त की थी ।