Karnataka Rape Case : कर्नाटक में झाड-फूंक के नाम पर एक मौलवी द्वारा एक लडकी का यौन उत्पीडन !

  • मौलवी गिरफ्तार !

  • उत्पीडित लडकी के भाई को भी  बंदी बनाया गया !

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

चित्रदुर्ग– नाबालिग लडकी से यौन उत्पीडन का मामला। घटना ३१ मई को घटी; लेकिन इसका उजागर देरी से हुआ है। मौलवी ने लडकी को यह कहकर बुलाया था कि उस पर भूत का साया है। इसके बाद उसने झाड-फूंक के नाम पर उसे प्रताडित किया। इतना ही नहीं अपितु लडकी के भाई  को बहलाकर उसे भी लडकी के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए  बाध्य किया गया। लडकी के भाई को भी  बंदी बना लिया गया है।

इस संबंध में चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है कि मौलवी ने लडकी पर अत्याचार किया है। बच्ची की मां ने थाने में आरोप प्रविष्ट कराया । इसके बाद कार्रवाई की गयी।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू संतों पर झूठा आरोप लगाकर तथा उनका अपमान करते हैं लेकीन मीडिया वासनांध मौलवी से जुडी समाचारों को प्रचारित नहीं करता है !