Saudi Arabia & Israel Relations : सऊदी अरब ने इजरायल को शत्रुराष्ट्र संबोधित करनेवाले संदर्भ पाठ्यक्रम से हटाएं !

सऊदी अरब एवं इजरायल के मध्य संबंध सुधारने के प्रयास

रियाध – कुछ दिन पूर्व ही सऊदी अरब के पाठ्यपुस्तकों में इजरायल के संदर्भ में सकारात्मक परिवर्तन किया गया है । २०२३-२०२४  वर्ष के लिए विद्यालय की पाठ्यपुस्तकों में से ज्यू विरुद्ध भाग हटाया गया है । इतना ही नहीं, अपितु सऊदी अरब ने इजरायल को ‘शत्रु राष्ट्र’ संबोधित करनेवाले वक्तव्य पाठ्यक्रम से हटा दिए हैं । ‘इम्पैक्ट से’ नामक स्वयंसेवी संस्था ने यह जानकारी प्रसारित की है । यह संस्था पश्‍चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रिकी देशों के शैक्षिक पाठ्यक्रमों का अध्ययन करती है ।

१. इस संस्था द्वारा प्रकाशित विवरण  में कहा है, ‘इजरायल का नाम अब भी सऊदी अरब की पुस्तकों के नक्शे पर नहीं दिखाई देता । ऐसा भले ही हो, तथापि अब फिलिस्तीन नाम भी नक्शे से हटाया गया है ।’

२. टाइम्स ऑफ इजरायल की जानकारी के अनुसार इजरायल की ‘इन्स्टिट्यूट फॉर रिजनल फॉरेन पॉलिसीज’ के प्रमुख निमरोद गोरेन ने कहा, ‘सऊदी अरब ने यह महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है । इससे सामने आया है कि सऊदी अरब ने इजरायल के संदर्भ में विचारधारा में परिवर्तन किया है ।’