चीन सरकार के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ का मत !
बीजिंग (चीन) – भारत के लोकसभा चुनाव का परिणाम ४ जून को है । उससे पूर्व मतदानोत्तर परीक्षण में भाजपा पुनः एकबार सत्तारूढ होने का अनुमान लगाया गया है । इस पृष्ठभूमि पर चीन सरकार के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने इस अनुमान पर एक समाचार प्रकाशित किया है । उसमें कहा है, ‘मोदीजी भारत के लिए दृढ निश्चय कर देशांतर्गत एवं विदेशी नीतियों के ध्येयों का अनुवर्ती प्रयास करते रहेंगे । कुछ वर्षों में अमेरिका एवं चीन को छोडकर भारत को विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाने में उनका प्रमुख जोड रहेगा ।’
इस समाचार में सिंघुआ विश्वविद्यालय के ‘नैशनल स्ट्रॅटेजी इन्स्टिट्यूट’ के अनुसंधान विभाग के संचालक कयान फेंग ने कहा, ‘(मोदीजी की नीतियों के दृष्टिकोण में राजनैतिक मार्ग से) मोदीजी के नीतिपूर्ण दृष्टिकोण से राजनैतिक मार्ग से भारत का वैश्विक प्रभाव बढाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भारत को नेतृत्व प्रदान करनेवाली शक्ति बनाने का प्रधानमंत्री का सपना है ।’
इस समाचार में भारत एवं चीन इन दोनों देशों के बीच संघर्ष न हो, ऐसी आशा व्यक्त की गई है ।