China Taiwan Conflict : (और इनकी सुनिए…) ‘चीन से ताइवान को अलग करने का प्रयास करनेवालों का नाश होगा !’ – चीन के रक्षामंत्री

चीन के रक्षामंत्री द्वारा धमकी !

बीजिंग (चीन) – चीन के रक्षामंत्री डोंग जून ने धमकी देते हुए कहा, ‘ताइवान को चीन से जो कोई अलग करने का प्रयास करेगा, उसका नाश होगा ।’ पिछले २-३ दिनों में चीन द्वारा ताइवान के आसपास के समुद्र में सैनिकी अभ्यास  किया गया है । उसके लिए बडी मात्रा में युद्ध पोत, लडाकू विमान आदि ताइवान के निकट के समुद्र में नियुक्त किए गए थे । चीन ताइवान को अपना भाग मानता है, जबकि ताइवान स्वयं को स्वतंत्र देश मानता है ।

डोंग जून ने आगे कहा, ‘चीन ने हमेशा ही अन्य देशों के कानूनों का आदर किया है । चीन के संप्रभुता एवं प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करना चीनी सेना का पवित्र कार्य है । ताइवान का प्रश्‍न चीन के मूल हितसंबंधों के केंद्रस्थान में है; तथापि ताइवान विभक्त रहने का प्रयास कर रहा है । ताइवान चीनी पहचान मिटाने एवं ताइवान सुंदरी सीमा लांघकर सामाजिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंधों पर पानी फेरने का प्रयास कर रहा है । ताइवान से संबंधित समस्या चीनी कानून के अनुसार संभालना, पूर्णतः कानूनी है । इसमें कोई भी विदेशी हस्तक्षेप नहीं है । ताइवान की स्वतंत्रता को रोकने के लिए हम ठोस कृति करेंगे एवं ताइवान को स्वतंत्र करने का षड्‌यंत्र कभी भी सफल नहीं हो,  यह निश्चित करेंगे ।’ या ताइवान को स्वतंत्र करने का प्रयास सफल नही होने देंगे

संपादकीय भूमिका 

विस्तारवादी चीन की ताइवान पर प्रभुत्व प्रस्थापित करना चाहता है । उसे रोकने हेतु अब वैश्विक स्तर पर प्रयत्न होना आवश्यक !