एलन मस्क की यूक्रेन को इंटरनेट सेवा बंद करने की धमकी !

एलन मस्क (बाएं)

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – ‘टेस्ला’ और ‘स्पेस-एक्स (space X)’ प्रतिष्ठानों के प्रमुख और ‘डीओजीई’ (अमेरिकी सरकार की कार्यक्षमता बढ़ाने वाला विभाग) के संचालक एलन मस्क ने यूक्रेन को उसकी इंटरनेट सेवा बंद करने की धमकी दी है । मस्क ने कहा कि यदि यूक्रेन में ‘स्टारलिंक’ प्रणाली बंद कर दी जाए, तो यूक्रेन की सुरक्षा व्यवस्था धराशायी हो जाएगी । मस्क की ‘स्टारलिंक इंटरनेट प्रणाली’ यूक्रेन के सैनिकों को आपसी संपर्क में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है ।

१. मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि स्टारलिंक प्रणाली यूक्रेनी सैनिकों का मेरुदंड है । मैं युद्ध और उसमें हुई लोगों की मृत्यु से बहुत व्यथित हूं ।

२. स्टारलिंक प्रतिष्ठान ‘लो-अर्थ ऑर्बिट’ में उपग्रहों का वैश्विक नेटवर्क चलाता है और अनेक देशों को अंतरिक्ष आधारित इंटरनेट सेवा प्रदान करता भी है ।

३. इसके पहले ही अमेरिका से यूक्रेन को मिलने वाली ८ हजार ७०० करोड़ रुपए की सैनिक सहायता रोक दी गई है । अमेरिकी ,सहायता रोकने के निर्णय पर यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोडिमिर झेलेंस्की की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है । व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि झेलेंस्की के असभ्य व्यवहार के कारण यह निर्णय लिया गया । यदि झेलेंस्की ने युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत करने का प्रयास किया, तो संभवतः यह प्रतिबंध हटाया लिया जाएगा ।