|
कैलिफोर्निया (अमेरिका) – कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया । मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे । सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में’ मोदी-हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लिखे गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग किया गया है । विदेश मंत्रालय ने भी इसका विरोध किया है और स्थानीय अधिकारियों से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है । अमेरिकी हिन्दू संगठन ‘कोलिएशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ( उत्तर अमेरिका का हिन्दू संगठन ) ने भी इस घटना की निंदा की है । संगठन ने कहा कि यह घटना लॉस एंजिल्स में होने वाले कथित खालिस्तानी जनमत संग्रह से कुछ दिन पहले हुई ।
🚨 BAPS Swaminarayan Mandir in California vandalized with hate messages just days before the Khalistan referendum in LA.
The Coalition of Hindus of North America (@CoHNAOfficial) condemned the act, linking it to the upcoming referendum, and demanded an investigation into recent… pic.twitter.com/x0Cw5y4EJE
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 9, 2025
१. बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक बयान प्रसारित किया था । इसमें उन्होंने कहा कि चिनो हिल्स स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया है ।
२. विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम ऐसे जघन्य कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं ।” हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए उत्तरदाई लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आवाहन करते हैं ।
अमेरिका में लगातार हिन्दू मंदिरों में तोडफोड हो रही है !
वर्ष २०२२ से अब तक अमेरिका के विभिन्न राज्यों में कम से कम ६ मंदिरों में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए हिन्दू विरोधी वाक्य लिखे गए हैं । पिछले वर्ष सितम्बर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर तथा न्यूयॉर्क के मेलव्हिल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना घटी थी ।
संपादकीय भूमिकाजबकि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में हिन्दू मंदिरों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं, ये तथाकथित विकसित देश इसे रोक नहीं रहे हैं । कृपया ध्यान दें कि यह भारत-विरोधी और हिन्दू-विरोधी है ! |