Murderer Arrested At Ram Mandir : श्रीराम मंदिर में दर्शन हेतु आए २२ हत्याएं करनेवाले आरोपी को बनाया बंदी

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस ने यहां पर श्रीराम मंदिर में दर्शन हेतु आए किशोर तिवारी उपाख्य किस्सू तिवारी को बंदी बनाया है । उस पर २२ हत्याओं का आरोप है । मध्य प्रदेश के कटनी से वह फरार हो गया था । इसके बारे में जानकारी देनेवाले को ५५ सहस्र रुपयों का पुरस्कार भी घोषित किया गया था । साधु का वेश पहनकर वह श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए आया था । पुलिस को उनके सूत्रों द्वारा तिवारी के श्रीराम मंदिर में दर्शन हेतु आने की जानकारी मिली थी ।

संपादकीय भूमिका 

२२ हत्या होने तक आरोपी को बंदी बनाकर दंड न दे सकनेवाली पुलिस क्या काम की ?