सिंगापुर – भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में जहाजों का बेड़ा तैनात करना शुरू कर दिया है। इसके तहत भारतीय नौसेना के 3 जहाज सिंगापुर पहुंचे हैं। इससे दोनों नौसेनाओं के बीच रिश्ते मजबूत हुए हैं। भारतीय नौसेना के प्रवक्ताने ‘एक्स’ पर प्रसारित एक ‘पोस्ट’ में कहा, रियर एडमिरल राजेश धनखड़ की कमान के तहत ‘देहली’, ‘शक्ति’ और ‘किल्टन’ नाम के जहाज सिंगापुर पहुंच गए हैं।
A delegation of @IN_EasternFleet led by RAdm Rajesh Dhankhar, #FOCEF, visited the Information Fusion Centre at #Singapore. They held deliberations on current #MaritimeSecurity landscape in the region and ways to mitigate emergent threats.
Also discussed about cross pollination of… pic.twitter.com/JG3Ilbrp0C— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 7, 2024
भारत और सिंगापुर के रिश्ते हैं मजबूत!
सिंगापुर नौसेना के अधिकारियों और सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त ने भारतीय नौकाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के अभियान का हिस्सा है।
Indian Naval ships #INSDelhi, #INSShakti & #INSKiltan led by RAdm Rajesh Dhankhar, #FOCEF arrived #Singapore on #06May to a warm welcome by personnel of Republic of Singapore Navy, #RSN & the @HCI_Singapore staff.
The visit is part of the Op Deployment of #IndianNavy's… pic.twitter.com/stdsQAoC0T— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 7, 2024
कई गतिविधियों और घटनाओं के माध्यम से दोनों समुद्री देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती और सहयोग को और मजबूत करने के लिए इन जहाजों के बेड़े को दक्षिण चीन सागर में तैनात करने का निर्णय लिया गया।
संपादकीय भूमिकाफिलहाल भारत दक्षिण चीन सागर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। इसके तहत भारत फिलीपींस जैसे देशों के साथ रिश्ते मजबूत कर रहा है। चीन को घेरने के लिए भारत को और अधिक आक्रामक होना समय की मांग है ! |