UN On Protest In US : अमेरिका की ओर से अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का उल्लंघन ! – संयुक्त राष्ट्र

फिलिस्तीन के समर्थन में आंदोलन करने वाले विद्यार्थियों को बंदी बनाए जाने का प्रकरण

न्यूयॉर्क – फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिकन विश्वविद्यालयों में होने वाले प्रदर्शनों के कारण विद्यार्थियों को बंदी बनाए जाने का सूत्र संयुक्त राष्ट्र में पहुंचा है । संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने विद्यार्थियों को बंदी बनाए जाने के विषय में अप्रसन्नता व्यक्त कर अमेरिका की ओर से अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का उल्लंघन होने की बात कही है । अमेरिका में विश्वविद्यालय प्रशासन को सावधानी से काम करना चाहिए; कारण अभिव्यक्ति स्वतंत्रता की रक्षा करना भी महत्वपूर्ण है, ऐसा भी उन्होंने बताया । न्यूयॉर्क पुलिस ने हाल ही में कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलीस्तीन के समर्थन में आंदोलन करने वाले अनेक विद्यार्थियों को अमेरिका से बंदी बनाया था ।

संपादकीय भूमिका 

आमतौर पर भारत की ओर से अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का कथित उल्लंघन होने का शोर करने वाले अमेरिका का है यह सही स्वरूप ! अब भारत को अमेरिका को आईना दिखाना चाहिए !