एम.डी.एच. प्रतिष्ठान ने हांगकांग और सिंगापुर के दावे को तथ्यहीन बताया !
नई देहली – भारतीय प्रतिष्ठान ‘एम.डी.एच.’ के ३ मसालों में एथिलीन ऑक्साईड की मात्रा नियम से अधिक होने के कारण हांगकांग और सिंगापुर में इन मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । बताया गया है कि एथिलीन ऑक्साइड से कर्करोग होता है । अब इस प्रकरण में एम.डी.एच. ने अपना पक्ष रखा है । इस प्रतिष्ठान ने दावा किया है कि हमारे उत्पाद १०० प्रतिशत सुरक्षित हैं । इस प्रतिष्ठान ने हांगकांग और सिंगापुर के अन्न सुरक्षा नियामक की ओर से इसके कुछ उत्पादों में कीटकनाशक एथिलीन ऑक्साइड होने का लगाया गया आरोप निरस्त कर दिया है ।
Ethylene oxide is not used in our spices!
The MDH establishment rejects the claims of #HongKong and #Singapore !#MDH #IndianSpices pic.twitter.com/9EirnaN5J3
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 28, 2024
निवेदन में एम.डी.एच. प्रतिष्ठान ने कहा है कि हमें हांगकांग और खाद्य सुरक्षा नियामक की ओर से इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है । हमारे कुछ उत्पादों में कर्करोग उत्पन्न करनेवाला पदार्थ एथिलीन ऑक्साइड होने का आरोप निराधार है तथा उन्होंने कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है । भारतीय खाद्य सुरक्षा निगम को इस प्रकरण में हांगकांग अथवा सिंगापुर के अधिकारियों की ओर से कोई भी परीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । हम उनके ग्राहकों को हमारे सभी उत्पादों के सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त होने का भरोसा देते हैं । हमारे मसालों के भंडारण, प्रसंस्करण अथवा पैकिंग के किसी भी स्तर पर एथिलीन ऑक्साइड का प्रयोग नहीं किया जाता । स्वदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी मानकों का हमारा प्रतिष्ठान पालन करता है । एम.डी.एच. के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला और मिश्र मसाला पाउडर इन ३ मसालों पर हांगकांग में अभी प्रतिबंध है ।