Houthi shot US drone: अमेरिका का शक्तिशाली ड्रोन गिराने का हुति आतंकवादियों का दावा !

सना (येमेन) –  उन्होंने भूमि से दागी मिसाइल से ड्रोन का पीछाकर इसे नष्ट किए जाने का वीडियो भी प्रसारित किया । इसराइल और हमास के बीच युद्ध में हुतियों ने पुन: एक बार आक्रमण करना चालू किया है । २७ अप्रैल को हुति आतंकवादियों ने लाल समुद्र में ब्रिटिश तेल टैंकर वाली नौका को लक्ष्य किया । सऊदी अरब के एक न्यूज़ चैनल के समाचार के अनुसार, हुति ने ऐसी कार्यवाहियां किए जाने के समाचार का अमेरिकी वायुसेना ने समर्थन किया है ।

भारत के लिए यह चिंता का सूत्र माना जा रहा है । इसका कारण इसी श्रेणी के ड्रोन भारत अमेरिका से खरीदने वाला है । फरवरी माह में अमेरिका से हुए ३.९९ अरब डॉलर्स के (३३ सहस्र २७७ करोड रुपए के) समझौते के अनुसार भारत ३१ ‘एम्क्यू-९ बी’ ड्रोन खरीदने वाला है । भारतीय नौसेना इसका प्रयोग समुद्र में मानव रहित निगरानी के लिए करने वाली है ।