वागरा (गुजरात) में धर्मांध मुसलमानों द्वारा हिन्दू दुकानदार पर आक्रमण

दुकान जलाने का प्रयास !

वागरा (गुजरात) – भरूच जिले में वागरा तहसील के ओचचन गांव में धर्मांध मुसलमानों की भीड ने किशन कुमार कुमावत नामक हिन्दू व्यापारी पर और उसकी पत्नी पर प्राणघातक आक्रमण किया । किशन कुमार यहां राम मंदिर के बाहर किराना की दुकान चलाता है । इस समय यहां के सरपंच और किशन को बचाने के लिए आगे आनेवालों को भी मारा गया । पुलिस ने इस प्रकरण में २ अवयस्क लडकों सहित ११ लोगों के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । यह घटना २१ अप्रैल, २०२४ की रात को हुई ।

रात १०:३० बजे आरोपी अब्दुल अहमद पटेल के २ लडके किशन की दुकान से कुछ वस्तु लेने के लिए आए थे । उस समय दोनों में किसी बात पर विवाद होने के कारण गाली गलौज हुई । इस झगडे की आवाज सुनकर अन्य मुसलमान वहां आए और उन्होंने किशन कुमार को मारते हुए दुकान को आग लगाने का प्रयास किया ।

संपादकीय भूमिका 

गुजरात में पिछले २५ वर्षों से भाजपा सरकार होते हुए हिन्दुओं पर ऐसे आक्रमण करने का धर्मांध मुसलमानों का साहस नहीं होना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !