दुकान जलाने का प्रयास !
वागरा (गुजरात) – भरूच जिले में वागरा तहसील के ओचचन गांव में धर्मांध मुसलमानों की भीड ने किशन कुमार कुमावत नामक हिन्दू व्यापारी पर और उसकी पत्नी पर प्राणघातक आक्रमण किया । किशन कुमार यहां राम मंदिर के बाहर किराना की दुकान चलाता है । इस समय यहां के सरपंच और किशन को बचाने के लिए आगे आनेवालों को भी मारा गया । पुलिस ने इस प्रकरण में २ अवयस्क लडकों सहित ११ लोगों के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । यह घटना २१ अप्रैल, २०२४ की रात को हुई ।
रात १०:३० बजे आरोपी अब्दुल अहमद पटेल के २ लडके किशन की दुकान से कुछ वस्तु लेने के लिए आए थे । उस समय दोनों में किसी बात पर विवाद होने के कारण गाली गलौज हुई । इस झगडे की आवाज सुनकर अन्य मुसलमान वहां आए और उन्होंने किशन कुमार को मारते हुए दुकान को आग लगाने का प्रयास किया ।
संपादकीय भूमिकागुजरात में पिछले २५ वर्षों से भाजपा सरकार होते हुए हिन्दुओं पर ऐसे आक्रमण करने का धर्मांध मुसलमानों का साहस नहीं होना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! |