नई देहली – भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि देश की सुरक्षा ‘आऊटसोर्स’ (बाहर से सेवा लेना) नहीं की जा सकती अथवा यह अन्यों की उदारता पर निर्भर नहीं हो सकती । वे २३ अप्रैल २०२४ को नई देहली में ‘ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन’ के नौवें ‘नेशनल लीडरशिप कॉन्क्लेव’ में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का महत्व इस विषय पर बोल रहे थे । जनरल मनोज पांडे ने कहा, “क्षमता के विकास का विचार किया, तो हम महत्वपूर्ण तकनीक आयात कर रहे हैं और जिन देशों के पास यह तकनीक है, उन देशों पर निर्भर हैं । ऐसी स्थिति में हम सदा ही तकनीक के क्षेत्र में पीछे रहने वाले हैं, यह हमें स्पष्ट होना चाहिए ।”
Ready to face war! – Chief of Army Staff
The Nation’s security cannot depend on others!
– Chief of Army Staff General Manoj Pande#NationalSecurity#COAS #IndianArmy
Image Courtesy :@NewscastGlobal pic.twitter.com/RMm8BFSeAi— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 24, 2024
युद्ध का सामना करने के लिए तैयार !
सेना प्रमुख ने आगे कहा, हाल ही में भू-राजकीय उथल-पुथल ने यह दिखाया है कि, जहां राष्ट्रीय हितसंबंध हैं, वहां देश युद्ध का सामना करने के लिए तैयार है । इस दृष्टि से सेना को आधुनिक, चपल, अनुकूल, तकनीक पर आधारित और स्वावलंबी बनाना, यह हमारा मुख्य ध्येय है । राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते समय विविध प्रकार के वातावरण में पूर्ण क्षमता से युद्ध जीत सकेंगे, यह भी हमारा उद्देश्य है ।