अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में सर्राफा दुकानदारों को अपने ग्राहकों को भेंट के रूप में सनातन के ग्रंथ तथा लघुग्रंथ देने के लिए प्रेरित करें ! 

साधकों को सूचना

‘१०.५.२०२४ को अक्षय तृतीया है । अक्षय तृतीया के शुभमुहूर्त पर बडी संख्या में ग्राहक सोना खरीदते हैं । इस दिन सोना खरीदनेवालों को सर्राफा दुकानदार ग्रंथ अथवा कोई भेंटवस्तु भी देते हैं । साधक सब जगह के सर्राफा दुकानदारों से संपर्क कर उनको सनातन द्वारा प्रकाशित किए गए अलंकार, साथ ही अध्यात्म, राष्ट्र एवं धर्म के विषय के ग्रंथ तथा लघुग्रंथों की जानकारी दें ।

सात्त्विक अलंकारों के विषय में प्रकाशित ग्रंथों के नाम आगे दिए हैं । उन ग्रंथों के नाम आगे दिए हैं । जिन भाषाओं में ग्रंथ उपलब्ध है, उसके आगे भाषा के स्तंभ में (√ )चिन्हित किया है ।

‘ग्राहकों को सनातन के ग्रंथ एवं लघुग्रंथ भेंट देने पर सराफी दुकानदारों से व्यवसाय के साथ राष्ट्र एवं धर्म की सेवा भी होगी’, अतः साधक उन्हें प्रवृत्त कर सकते हैं ।