श्रीराम नवमी एवं हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

श्रीराम नवमी पर श्रीराम का नामजप अधिकाधिक क्यों करें ?

श्रीराम नवमी के दिन रामतत्त्व सामान्य की तुलना में १ सहस्र गुना सक्रिय रहता है । इस बढे हुए तत्त्व का लाभ लेने हेतु श्रीराम नवमी के दिन ‘श्रीराम जय राम जय जय राम ’ नामजप तथा प्रार्थना एवं श्रीराम की अन्य उपासना अधिकाधिक करें ।

हनुमान जयंती पर हनुमानजी का नामजप अधिकाधिक क्यों करें ?

 

‘हनुमान जयंती’ की तिथि पर हनुमान तत्त्व पृथ्वी पर सदैव की तुलना में १००० गुना कार्यरत होता है । इस दिन ‘श्री हनुमते नमः’ नामजप, प्रार्थना एवं अन्य उपासना अधिकाधिक करने से नित्य की तुलना में अधिक मात्रा में कार्यरत हनुमानतत्त्व का लाभ हमें मिलता है ।

हे हनुमानजी, हमें ‘साधना’ के रूप में राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षा का कार्य करने के लिए आवश्यक आशीर्वाद एवं बल दें !