कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लज्जास्पद स्वीकृति !
ओटावा (कनाडा)/नई दिल्ली – खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब पीछे हट गए हैं । जस्टिन ट्रूडो ने इस सबके संबंध में कनाडा की आंतरिक जांच समिति के सामने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मुझे बताया गया कि कनाडा और हमारे ५ अन्य मित्र देशों की खुफिया जानकारी के अनुसार, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। यह जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत भारत सरकार से संपर्क किया। भारत सरकार ने हमसे सबूत मांगे । इस पर हमने उत्तर दिया, ‘सबूत आपकी सुरक्षा प्रणाली में हैं’; लेकिन भारत सरकार सबूत मांगने पर अड़ी रही; लेकिन तब हमारे पास पुख्ता सबूत नहीं थे, सिर्फ खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी थी। तो हमने भारत से कहा कि हम मिलकर आपकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, हो सकता है हमें वहां सबूत मिल जाएं । (जब आरोप कनाडा ने लगाए थे तो भारत को सबूत तलाशने की क्या आवश्यकता है? अगर कल भारत किसी मामले में कनाडा पर झूठा आरोप लगाए और कनाडा से सबूत तलाशने को कहे, तो क्या वह ऐसा करेगा? – संपादक)
भारत-कनाडा के रिश्ते खराब होने के लिए ट्रूडो ही जिम्मेदार ! – भारत
ट्रूडो की इस जानकारी से स्पष्ट है कि उन्होंने भारत पर झूठा आरोप लगाया है। ट्रूडो की इस जानकारी पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि आज हमने जो सुना वह यह है कि “कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के विरुद्ध लगाए गए गंभीर आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया है।”
ट्रूडो के इस व्यवहार के कारण भारत-कनाडा संबंधों की जो हानि हुई है, उसके लिए अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो जिम्मेदार हैं।
Trudeau Alone to Blame for Damaged India-Canada Ties! – Randhir Jaiswal, Spokesperson, MEA
⚡India's firm stance forces #Canada to back down
👉 No more Gandhian methods; it's time for a stronger approach!
👉 US owes India an apology for pressuring based on #JustinTrudeau's… https://t.co/CuJnAoJP58 pic.twitter.com/GGYLaJFqHQ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 18, 2024
संपादकीय भूमिका
|