कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी में सम्मिलित हुए !
नई दिल्ली- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है तथा बीजेपी में सम्मिलित हो गए हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस दल दिशाहीन हो गई है और अब पार्टी में रहने का कोई अर्थ नहीं है । मैं सनातन धर्म के विरुद्ध नारे नहीं लगा सकता, न ही देश की संपत्ति बढ़ाने वाले उद्योगपतियों को गाली दे सकता हूं । इसलिए मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं ।
कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं pic.twitter.com/Xp9nFO80I6
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) April 4, 2024
प्रो. वल्लभ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि जब कांग्रेस नेता सनातन धर्म के विरुद्ध बोलते थे, तब भी मैं परेशान हो जाता था । श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के समय भी पार्टी का रुख मुझे अच्छा नहीं लगा था ।’ वर्तमान समय में कांग्रेस गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। एक ओर वे जातिवार जनगणना की आवश्यकता की बात करते हैं, दूसरी ओर वे संपूर्ण हिंदू समाज का विरोध करते हैं। ऐसी व्यवस्था से जनता में गलत संदेश जाता है । इससे संदेश जा रहा है कि यह पार्टी केवल कुछ धर्मों का समर्थन करती है यह कांग्रेस की मूल विचारधारा के विरुद्ध है ।