कानपुर (उत्तरप्रदेश) में धर्मांतरण के लिए ले जाए जानेवाले हिन्दुओं को बचा लिया गया

धर्मांतर करने पर प्रति महीने ५० हजार रुपए देने का लालच दिया गया था !

कानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां कुछ हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन कराने के लिए उन्हें २ बसों में बिठाकर उन्नाव (उत्तर प्रदेश) स्थित चर्च में ले जाया जा रहा था । पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर उसने बसों को रोककर २ लोगों को बंदी बनाया और बस में बिठाए गए हिन्दुओं को छुड़ाया । जिनका धर्मपरिवर्तन किया जानेवाला था, वे सब गरीब परिवार के थे । धर्मांतरण के लिए प्रत्येक हिन्दू को प्रतिमास ५० हजार रुपए देने का लालच दिया गया था । इसलिए, वे धर्मांतरण के लिए तैयार हुए थे ।

संपादकीय भूमिका

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून होने पर भी धर्मांध ईसाई हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन करने का साहस करते हैं ! उन्हें शासन से भय क्यों नहीं लगता ? ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ।