Indian Navy Somalia Pirates : भारतीय नौसेना ने सोमालिया के ३५ समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस को सौंपा !

मुंबई – १६ मार्च को भारतीय नौसेना ने सोमालिया के समुद्री डाकुओं से एक व्यापारिक जहाज को बचाया । साथ ही सोमालिया के ३५ लुटेरों को भी बंदी बनाया था । अब उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है ।

भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री डकैती विरोधी अभियान के अंतर्गत भारतीय तट से २,६०० किलोमीटर दूर समुद्री लुटेरों के विरुद्ध कार्रवाई की थी तथा उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए विवश किया । यह कार्रवाई ४० घंटे तक चली । इसमें नौसेना की ‘आई.एन.एस. कोलकाता’ तथा ‘आई.एन.एस. सुभद्रा’ युद्धपोत तथा समुद्री कमांडो ने भाग लिया । इस बार नाव के एक सदस्य को भी सुरक्षित बचा लिया गया ।