मुंबई – १६ मार्च को भारतीय नौसेना ने सोमालिया के समुद्री डाकुओं से एक व्यापारिक जहाज को बचाया । साथ ही सोमालिया के ३५ लुटेरों को भी बंदी बनाया था । अब उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है ।
#WATCH महाराष्ट्र: सीमा शुल्क और अप्रवासन की औपचारिकताओं के बाद 35 सोमालियाई समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। 16 मार्च को एक एंटी पाइरेसी ऑपरेशन के बाद भारतीय नौसेना के INS कोलकाता ने समुद्री लुटेरों को पकड़ा था।
वीडियो मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड से हैं। pic.twitter.com/lRZUy5VKZ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री डकैती विरोधी अभियान के अंतर्गत भारतीय तट से २,६०० किलोमीटर दूर समुद्री लुटेरों के विरुद्ध कार्रवाई की थी तथा उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए विवश किया । यह कार्रवाई ४० घंटे तक चली । इसमें नौसेना की ‘आई.एन.एस. कोलकाता’ तथा ‘आई.एन.एस. सुभद्रा’ युद्धपोत तथा समुद्री कमांडो ने भाग लिया । इस बार नाव के एक सदस्य को भी सुरक्षित बचा लिया गया ।