अमेरिका ने अप्रत्यक्ष रुप से चीन को सुनाया !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को ‘भारतीय क्षेत्र’ समझकर मान्यता देती है । यहां पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ अनुचित है और प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा लांघकर सेना, नागरी घुसपैठ अथवा अतिक्रमण कर किसी भी भूभाग पर दावा करने के प्रयत्नों का हम विरोध करते हैं, ऐसे शब्दों में अमेरिका ने चीन को सुनाया है । कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में जाकर ‘सेला’ सुरंग का उद्घाटन किया था । इस सूत्र को लेकर चीन ने फिर से दावा किया था कि, अरुणाचल प्रदेश चीन का भूभाग है । इस बात को लेकर अमेरिका ने यह वक्तव्य दिया है ।
संपादकीय भूमिकासमझदार को ही शब्दों की फटकार दी जाती है; परंतु चीन समझदार नहीं, किंतु अतिचतुर है, इसलिए उसे शब्दों की अपेक्षा वह समझ पाए, ऐसी ही भाषा में उत्तर देने की आवश्यकता है ! |