-
सीएए कानून लागू करने पर पूरे विश्व के लोगों की भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं !
-
सीएए कानून ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है – अमेरिका की गायिका मेरी मिलबेन
(सीएए अर्थात नागरिकता सुधार कानून (सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट))
नई देहली – वर्ष २०१९ में सीएए कानून बनाने के उपरांत एक अधिसूचना द्वारा केंद्रसरकार ने उसे ११ मार्च की शाम को पूरे देश में लागू किया । इस पर पूरे विश्व से भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं । पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेट खिलाडी दानिश कनेरिया ने कहा, ‘इस कानून के कारण पाकिस्तान के हिन्दू अब खुली सांस ले सकेंगे । सीएए लागू करने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का मैं आभार व्यक्त करता हूं ।’
सौजन्य News Nation
A range of responses has emerged globally following the implementation of the #CAA law.
'Hindus in Pakistan will now be able to breathe a sigh of relief,' says former Pakistani cricketer @DanishKaneria61
American singer @MaryMillben expresses her view that the CAA law is a… pic.twitter.com/Mw0obKxoeT
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 12, 2024
अमेरिका की प्रसिद्ध गायिका मेरी मिलबेन ने भी इस कानून का समर्थन किया है । उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश को शांति की दिशा में अग्रसर करने का प्रयास किया है । यह कानून अर्थात सच्चे लोकतंत्र की पहचान है । पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश के ईसाई एवं अन्य धर्म के लोगों को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता मिलेगी । इन ३ देशों के गैरमुस्लिमों को जिस प्रकार पीडा का सामना करना पड रहा है, उन्हें अब अभय मिलेगा । उन्हें अपनी भिन्न पहचान मिलेगी ।’
मेरी मिलबेन ने आगे कहा, ‘धार्मिक स्वतंत्रता की वैश्विक स्तर पर भिन्न पहचान के रूप में ‘सीएए’ कानून की घोषणा की गई, इसके लिए एक ईसाई महिला के रूप में मैं मोदीजी की आभारी हूं ।’