China Claim On LAC Situation : (और इनकी सुनिए…) ‘प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर परिस्थिति सामान्य !’ – चीन

  • चीन का कपटी वक्तव्य !

  • चीन ने डेपसांग-डेमचोक से अपनी सेना वापस लेने की भारत की मांग अस्वीकार कर दी थी !

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग झियाओगांग

बीजिंग (चीन) – चीन ने दावा करते हुए कहा है, ‘प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ स्थिति सामान्य है ।’ कुछ दिन पूर्व भारत के रक्षा सचिव गिरीधर अरमाने ने कहा था, ‘सीमा पर चीन दादा गिरी कर रहा है एवं भारतीय सेना उसका धीरज से सामना कर रही है ।’

१. चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग झियाओगांग ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर पर की बैठक का २१वां राऊंड १९ फरवरी को हुआ । यह चर्चा सकारात्मक हुई । दोनों देशों ने प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा के विषय में एकदूसरे की चिंता ध्यान में रखते हुए समाधान ढूंढना स्वीकार किया है ।’

२. चीन ऐसा भले ही कहता हो, तब भी इस बैठक में चीन द्वारा डेपसांग एवं डेमचोक के ट्रैक जंक्शन से सेना वापस लेने की भारत की मांग अस्वीकार कर दी गई थी ।

३. इस संदर्भ में ‘पीटीआइ’ समाचार संस्था ने दावा करते हुए कहा था, ‘दोनों देशों के मध्य तनाव अल्प करने के लिए चर्चा में कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया ।’

४. तब चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह झूठ है । चीन के लिए दोनों देशों के सैन्य संबंध अत्यंत महत्त्वपूर्ण है । हमें आशा है कि भारत एवं चीन मतभेद दूर करने एवं परस्पर विश्‍वास दृढ करने के लिए एकत्रित काम करते रहेंगे ।’

संपादकीय भूमिका

 ‘हिन्दी चीनी भाई-भाई’ कहकर भारत का गला काटने वाले चीन पर कौन विश्वास करेगा ?