बेंगळूरु के रामेश्‍वरम कैफे में बम विस्फोट : ९ लोग घायल !

 

बेंगळूरु (कर्नाटक) – यहां के प्रसिद्ध रामेश्‍वरम कैफे में १ मार्च को हुए विस्फोट में ९ लोग घायल हो गए हैं । रसोईघर के एक सिलिंडर में विस्फोट होने के प्राथमिक समाचार दिए गए थे । परंतु यह बम विस्फोट था, ऐसी जानकारी राज्य के कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने दी ।

सौजन्य : विऑन 

इस संदर्भ में बेंगळूरु के भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने ‘एक्स’ पर से आरोप लगाते हुए कहा था, ‘यह विस्फोट सिलिंडर के कारण नहीं, अपितु यह बम विस्फोट ही है ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कैफे के मालिक नागराज से बात की है । उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति ने कैफे में बैग लाकर रखा था । इस कारण से विस्फोट हुआ है ।’ इससे स्पष्ट होता है कि यह बम विस्फोट ही था ।

संपादकीय भूमिका 

जिहादी आतंकवादियों का समर्थन करनेवाली कांग्रेस के राज्य में पहले भी बम विस्फोट होते थे एवं अब भी हो रहे हैं । ‘कांग्रेस अर्थात बम विस्फोट’, यह समीकरण ध्यान में रखें ! कर्नाटक में कांग्रेस को मत दे कर सत्तारूढ करनेवाले हिन्दुओं को अब तो पाश्‍चात्ताप हो रहा होगा ।