Raebareli Muslim Girl Married Hindu : रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में मुस्लिम युवक ने किया हिन्दू युवती से विवाह !

मंतशा नाम की मुस्लिम युवती ने आशीष मौर्य नाम के हिन्दू युवक से विवाह किया ।

रायबरेली (उत्तर प्रदेश) – जिले में मंतशा नाम की मुस्लिम युवती ने आशीष मौर्य नाम के हिन्दू युवक से विवाह किया । मंतशा अब मानसी मौर्य नाम से जानी जाएगी । इन दोनों का विवाह जिले के एक मंदिर में वैदिक विधि से हुआ ।

१. मंतशा ने कहा, ‘मुझे पहले से ही इस्लाम धर्म पसंद नहीं था । मुझे हिन्दू धर्म अच्छा लगता था । ऐसी स्थिति में जब मेरा परिचय इनसे हुआ, तो मुझे हिन्दू धर्म को समझने का अवसर मिला ।’

२. आशीष मौर्य से विवाह करने के लिए मंतशा ने घरवालों को समझने का बहुत प्रयास किया; परंतु वे नहीं माने । तब २५ फरवरी को मंतशा ने अपना घर छोड़ दिया । आशीष मौर्य और मंतशा दोनों रायबरेली के बेनी माधव हनुमान मंदिर पहुंचे । वहां उन्होंने अपना विवाह वैदिक विधि-विधान से किया ।