योगी सरकार एवं मेट्रो प्रशासन का स्तुत्य निर्णय
आगरा (उत्तर प्रदेश) – कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी २८ फरवरी को मनकामेश्वर मेट्रो स्थानक का उद्घाटन करेंगे । यहां स्थित ‘जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन’ के नाम में परिवर्तन किया गया है । अब उसे ‘मनकामेश्वर मेट्रो स्थानक’ नाम दिया गया है । ‘उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन’ के उप महा व्यवस्थापक श्री. पंचानन मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा, ‘आगरा के लोगों ने योगी सरकार एवं ‘उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन’ (यू.पी.एम.आर.सी.) से इसकी मांग की थी । तब राज्य सरकार ने जामा मस्जिद मेट्रो स्थानक का नाम परिवर्तित करने का आदेश दिया था । तदनंतर ‘यू.पी.एम.आर.सी.’ के अधिकारियों ने जामा मस्जिद स्थानक पर ‘मनकामेश्वर मेट्रो स्थानक’ नाम का फलक लगाया है ।’
आगरा के रावतपाडा परिसर में मनकामेश्वर नामक प्राचीन शिवमंदिर है । उस स्थान पर नया स्थानक निर्मित हो रहा है, इस कारण वहां के लोगों ने उसका नाम ‘मनकामेश्वर मेट्रो स्थानक’ करने की मांग की थी । पिछले वर्ष जुलाई माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो योजना का निरीक्षण करने आगरा गए थे । तदनंतर उन्होंने स्थानक का नाम परिवर्तित करने की घोषणा की थी ।