Caste Hinduism : कैलिफोर्निया सरकार ने स्वीकृति दी कि जातिगत भेदभाव हिन्दू धर्म का भाग नहीं है  !

सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया) – हिन्दू धर्म को अपकीर्त (बदनाम) करने का षड्‌यंत्र अमेरिका में निरस्त हो गया है । कैलिफोर्निया सरकार के नागरिक अधिकार विभाग ने कहा है, ‘जाति पर आधारित भेदभाव हिन्दू धर्म एवं उसकी शिक्षा का भाग नहीं है । साथ ही इस विभाग द्वारा अनुसंधान के अंत में वर्ष २०२० में ‘सिस्को सिस्टम्स’ नामक कैलिफोर्निया की कंपनी के विरुद्ध प्रविष्ट जातिगत भेदभाव से संबंधित याचिका अस्वीकृत कर दी गई है । कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग द्वारा पिछले वर्ष ही इस प्रकरण से स्वेच्छा से स्वयं को दूर कर लिया गया था ।

हिन्दू अमेरिकनों के लिए बडी जीत ! – हिन्दू संगठन

‘हिन्दू अमेरिकन फाऊंडेशन’ नामक अमेरिका के हिन्दुओं के अधिकार के लिए लडनेवाली संस्था ने निवेदन प्रकाशित कर कहा है, ‘अमेरिका में रहनेवाले हिन्दुओं की यह बडी विजय है ।’

क्या है प्रकरण ?

वर्ष २०२० में सिलिकॉन वैली की कंपनी ‘सिस्को सिस्टम्स’ के भारतीय वंश के अमेरिकी अभियंता ने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘मेरे भारतीय वंश के सहयोगियों ने मेरे साथ जाति के आधार पर भेदभाव किया; क्योंकि मैं दलित समाज से हूं एवं मेरे गुट के सभी अन्य कर्मचारी उच्चवर्ण के हैं ।’ इस प्रकरण में कैलिफोर्निया सरकार ने नागरिक अधिकार कानून के अंतर्गत ‘सिस्को सिस्टम्स’ के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया था । इस प्रकरण में अमेरिका एवं भारत के मध्य पर्याप्त चर्चा हुई थी । अमेरिका के दलितों के अधिकार के लिए लडनेवाले कुछ संगठन इस अभियोग में सम्मिलित हुए थे ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू धर्म में जातिव्यवस्था है, ऐसा कहकर भारत के पुरो(अधो)गामी लोग हिन्दू धर्म की आलोचना करते हैं । उनके मुंह बंद करने के लिए भारत सरकार को भी प्रयास करने चाहिए !