Maulana Tauqeer Raza : ज्ञानवापी को ‘बलिदान’ नहीं होने देंगे ! – मौलाना तौकीर रजा खां

मौलाना तौकीर रजा खां

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – बाबरी मस्जिद ‘शहीद’ कर दी गई; किन्तु ज्ञानवापी मस्जिद का बलिदान नहीं होने देंगे ; क्योंकि बाबरी के संबंध में जो हुआ वो पुन: हो रहा है।´ इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल´ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने आरोप लगाया कि बाबरी और ज्ञानवापी समेत ३ सहस्त्र मस्जिदों की सूची बनाई गई है। “भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग , न्यायालयों और सरकार पर हमारा कोई विश्वास ही  नहीं रहा । देश में आए दिन मस्जिदों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। खान ने यह भी दावा किया कि हमारे देश में कानून भ्रष्ट हो रहा है। (ध्यान दें कि यदि देश का कानून मुसलमानों के पक्ष में हो तो वह सही है और यदि नहीं है तो अयोग्य है ! ऐसा मिथ्या रुदन रझा कर रहे हैं- संपादक)

(सौजन्य : News18 Punjab/Haryana/Himachal ) 

संपादकीय भूमिका

ज्ञानवापी के स्थान पर एक भव्य शिव मंदिर हुआ करता था और उसे ध्वस्त कर वहां मस्जिद बनाई गई, यही वास्तविक इतिहास है और वर्तमान में भी यह प्रत्यक्ष सिद्ध हुआ है। तब भी यदि मुसलमान इसे प्रबुद्ध हिंदुओं को सौंपने के बजाय, यदि ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे तो,  कोई भी यही कहेगा कि ´उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है!´