नौका पर थे १९ पाकिस्तानी कर्मचारी !
मुंबई – सोमालिया के समुद्री डकैतों के नियंत्रण में रही एक ईरानी नौका को भारतीय नौसेना ने छुडाया है । पिछले २ दिनों में भारतीय नौसेना द्वारा की गई यह दूसरी कार्यवाही है । अरबी समुद्र में ११ डकैतों ने इस नौका का अपहरण किया था । इसकी जानकारी भारतीय नौसेना को मिलने पर नौका को छुडाने के लिए भारतीय युद्ध नौका आई.एन.एस. सुमित्रा भेजी गई । इस युद्ध नौका ने कार्यवाही करते हुए डकैतों को भगाकर नौका को छुडाया । विशेषता यह कि, इस नौका पर १९ पाकिस्तानी कर्मचारी थे ।
#INSSumitra Carries out 2nd Successful #AntiPiracy Ops – Rescuing 19 Crew members & Vessel from Somali Pirates.
Having thwarted the Piracy attempt on FV Iman, the warship has carried out another successful anti-piracy ops off the East Coast of Somalia, rescuing Fishing Vessel Al… https://t.co/QZz9bCihaU pic.twitter.com/6AonHw51KX— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 30, 2024