मुख्यमंत्री दो दिन से लापता
रांची (झारखंड) – 29 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम झारखंड की झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के देहली स्थित आवास पर पहुंची; लेकिन मुख्यमंत्री सोरेन आवास पर नहीं थे । यहां से एजेंसी ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, 36 लाख नकद तथा एक चार पहिया वाहन जब्त किया है । मुख्यमंत्री सोरेन करीब 2 दिनों से लापता थे । अंतत: 30 जनवरी को पता चला कि वह रांची में हैं ।
(सौजन्य : India Today)
भाजपा की ओर से सोरेन को ढूंढ़ने पर इनाम की घोषणा !
मुख्यमंत्री सोरेन के लापता होने की पृष्ठभूमि पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री सोरेन के लापता होने का एक फलक भी लगाया था । किसी ने सोरेन को ढूंढा तो उसे 11 हजार रुपए देने की घोषणा की गयी ।
चर्चा है कि मुख्यमंत्री सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाएंगे ।
भूमि घोटाला प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगा । अगर इस प्रकरण में मुख्यमंत्री सोरेन को बंदी बनाया जाता है तो, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा झारखंड में चल रही है ।
संपादकीय भूमिकाएक प्रकरण की जांच के समय झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्यमंत्री लापता क्यों हो गए ? अगर उन्होंने कुछ भी अनुचित नहीं किया है, तो उन्हें किस बात का भय है? लोगों के मन में यह प्रश्न उठेंगे ! |