भारतीय युद्धनौका ने ब्रिटिश नौका पर सवार २२ भारतीयों सहित २५ कर्मचारियों को बचाया !
जेरूसेलम (इजराइल) – यमन के हुती विद्रोहियों द्वारा एडन की खाडी में ब्रिटेन की तेल वाहक नौका ‘मार्टिन लैंड’ पर मिसाइल से आक्रमण किया गया, जिससे नौका में आग लग गई । इस आक्रमण की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना की युद्धनौका आई.एन.एस. विशाखापट्टनम घटनास्थल पर पहुंची और सहायता कार्य प्रारंभ किया ।
#IndianNavy's Guided missile destroyer, #INSVisakhapatnam, deployed in the #GulfofAden responded to a distress call from MV #MarlinLuanda on the night of #26Jan 24.
The fire fighting efforts onboard the distressed Merchant Vessel is being augmented by the NBCD team along with… pic.twitter.com/meocASF2Lo— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 27, 2024
आग पर नियंत्रण कर लिया गया है । इस नौका पर २२ भारतीयों सहित सभी २५ लोगों को बचा लिया गया है । भारतीय नौसेना ने अरबी समुद्र में युद्धनौकाओं की संख्या ६ से १० तक बढाकर हुती विद्रोहियों के आक्रमणों से निपटना आरंभ किया है । दूसरी ओर अमेरिका तथा ब्रिटेन यमन में हुती विद्रोहियों के स्थानों पर हवाई आक्रमण कर रहा है ।
Houthi rebels attack British oil tanker with missiles.
Indian warship 🇮🇳 rescues 22 Indians along with 25 crew members on the British🇬🇧 vessel.#IndianNavy #RedSeapic.twitter.com/LpC7iTcBsh
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 28, 2024