५७ इस्लामी देशों के संगठन का श्रीराममंदिर को विरोध
जेद्दा (सऊदी अरेबिया) – अयोध्या में श्रीराममंदिर का उद्घाटन एवं श्री रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत पाकिस्तान ने भारत की आलोचना की, जिसके पश्चात अब ५७ इस्लामी देशों के संगठन ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन’ (ओ.आइ.सी.) ने भी आलोचना की है । इस संगठन द्वारा प्रसारित पत्रक में कहा गया है ‘‘भारत के अयोध्या में जिस स्थान पर प्रथम बाबरी मस्जिद ढहा दी गई, ठीक उसी स्थान पर श्रीराममंदिर का निर्माण एवं तदुपरांत वहां मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा करना यह चिंताजनक है । विगत सत्र में विदेशमंत्री परिषद की बैठक में भी हमने अपनी भूमिका स्पष्ट की थी । बाबरी मस्जिद जैसे महत्त्वपूर्ण इस्लामीक स्थानों को उद्ध्वस्त करनेवाली ऐसी उपाययोजनाओं का हम निषेध करते हैं । बाबरी मस्जिद वहां ५ शतक से खडी थी ।’’
#OIC General Secretariat Denounces Opening of “Ram Temple” on Demolished Historic #BabriMosque in the #Indian city of #Ayodhya: https://t.co/lT3UYXsyqX pic.twitter.com/sU7N800Ae9
— OIC (@OIC_OCI) January 23, 2024
Opposition to Shriram Temple by the Organization of 57 Islamic Countries.
‘We Condemn the Schemes That Destroy I$l@mic Sites!’ – Organisation of Islamic Cooperation (#OIC)
Over the last 500 years, Mu$l!m invaders have devastated Hindu religious sites, and even today, this… pic.twitter.com/O56MKLp6UQ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 24, 2024
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के धार्मिक स्थानों को पिछले ५०० वर्षों में मुसलमान आक्रामकों ने उद्ध्वस्त किया एवं आज भी पाकिस्तान, बांग्लादेश इन इस्लामी देशों में वही किया जा रहा है । अन्य इस्लामी देशों में हिन्दुओं को अपने धार्मिक स्थानों का निर्माण करने की अनुमति नहीं दी जाती, इस विषय पर इस्लामी संगठनों को मुंह खोलना चाहिए ! |