श्रीराममंदिर के उद्घाटन में आक्रमण करने का प्रयास हुआ उजागर 

अलीगढ से फैजान नामक आतंकवादी को बंदी बनाया 

फैजान बख्तियार

अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी दल ने यहां से इस्लामिक स्टेट से संबंधित फैजान बख्तियार को बंदी बनाया है । उसकी जानकारी देने वाले को २५ सहस्र रुपए का पारितोषिक घोषित किया गया था । फैजान अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढता था । (‘इस विश्वविद्यालय में पढने वाले सभी मुसलमान विद्यार्थियों की जांच करें’, ऐसी मांग किसी ने की, तो इसमें आश्चर्य न हो ! – संपादक) वह ‘सामू’ इस कट्टरवादी विद्यार्थी संगठन का कार्यकर्ता था । वह इस्लामिक स्टेट के अलीगढ समूह से संबंधित है । वह मूलरूप से प्रयागराज का रहने वाला है । अब्दुल समद मलिक को बंदी बनाए जाने के उपरांत उसने फैजान का नाम पुलिस को बताया था । ‘अलीगढ समूह’ के आतंकवादी श्रीराममंदिर के उद्घाटन के समय आक्रमण करने का षड्यंत्र रच रहे थे । इस समूह के ८ लोगों को अभी तक बंदी बनाया गया है ।

संपादकीय भूमिका

बाबरी गिराने वाले कारसेवकों पर टिप्पणी करने वाली निधर्मीवादी राजनीतिक पार्टियां श्रीराममंदिर के स्थान पर आक्रमण करने वाले मुसलमान आतंकवादियों के विषय में मुंह नहीं खोलते, यह समझें !