Jaishankar Iran Visit : भारत के समीप समुद्र में नौकाओं पर होने वाले आक्रमण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता की बात ! – डॉ. एस. जयशंकर 

डॉ. एस. जयशंकर

नई देहली – भारत के समीप समुद्र में नौकाओं पर होने वाले आक्रमण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता की बात है । इसका सीधा परिणाम भारत की ऊर्जा और आर्थिक हितों पर होता है । भारत हमेशा से ही आतंकवाद के विरोध में रहा है । किसी भी तनाव की स्थिति में सर्वसाधारण नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए, ऐसा मत भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ईरान के दौरे पर रहते समय व्यक्त किया है ।

इन्होंने ईरान के अध्यक्ष इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर- अब्दोल्लाहियान से भेंट की । अफगानिस्तान, गाजा और यूक्रेन में चल रहे युद्ध ऐसे अनेक सूत्रों पर भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय चर्चा हुई ।

हुती दंगाइयों के आक्रमण के कारण लाल समुद्र से होने वाले व्यापार में बाधा निर्माण हुई है । इस विषय में, साथ ही ईरान के चाबहार बंदरगाह के संबंध में भी भारत और ईरान के बीच चर्चा हुई ।