श्री राम जन्मभूमि प्रकरण में प्राप्त भूमि पर मस्जिद निर्माण न कर खेती की जाए एवं उपजे अनाज को हिन्दू तथा मुसलमानों में बांटा जाए ! – इकबाल अंसारी, बाबरी पक्षकार

बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का आवाहन !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – श्रीरामजन्मभूमि मुकदमे का निर्णय देते समय उच्चतम न्यायालय ने मुसलमानों के लिए मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में ५ एकड भूमि देने का आदेश राज्य सरकार को दिया था । इसके अनुसार धन्नीपुर में सरकार की ओर से ५ एकड भूमि दी गई । इस स्थान पर अभी तक मस्जिद के निर्माण का कार्य चालू नहीं हुआ । इस विषय में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि यहां मस्जिद निर्माण करने की बजाय खेती कर वहां का अनाज मुसलमानों और हिन्दुओं को बांटना चाहिए ।

(सौजन्य : Amar Ujala) 

इकबाल अंसारी ने एक समाचारपत्र को दिए साक्षात्कार में ‘मस्जिद का काम कब चालू होगा ‘, इस प्रश्न पर उत्तर देते समय कहा कि, इस मस्जिद के ट्रस्टी जफर फारूकी हैं वे वक्फबोर्ड के अध्यक्ष भी हैं । उन्हें मुसलमान ‘मस्जिद का निर्माण कब करेंगे ‘, ऐसा पूछते नही । मुसलमानों की इस विषय में शिकायत भी नहीं है । उन्हें अब मस्जिद की आवश्यकता ही नहीं है ।