बांग्लादेश में शेख हसीना पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेगी !
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी ने आम चुनाव में २०४ स्थानों पर तथा आवामी लीग के स्वतंत्र उम्मीदवारों ने ५० सीटें जीती । इस कारण २९९ में से २५४ स्थान मिलने से शेख हसीना पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं । विशेषता यह है कि, बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार हिन्दू मतदाताओं ने आवामी लीग को १०७ स्थानों पर विजय दिलवाई ।
Sheikh Hasina to become Prime Minister for the fifth time in #Bangladesh
Sheikh Hasina’s party won 107 seats due to the minority Hindus in Bangladesh.
Hindus have supported Sheikh Hasina’s party as being ‘less detrimental option than the other’.pic.twitter.com/hrET61Nbaz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 8, 2024
१. चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ साथ ही जमात-ए-इस्लामी चुनाव से दूर रही । इस कारण ४०% ही मतदान हुआ । इस कारण १०% जनसंख्या वाले एकतरफा हिन्दू मत आवामी लीग को मिले । इसी कारण हसीना की पार्टी को १०७ स्थानों पर विजय मिली । इनमें से अनेक स्थानों पर हिन्दू मत २० से ४०% हैं ।
#WATCH | Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina addresses the media at her residence Ganabhaban in Dhaka, Bangladesh.
She was elected as the Prime Minister for the fifth time in the general elections conducted yesterday. pic.twitter.com/RELohNIkAa
— ANI (@ANI) January 8, 2024
२. ‘हिन्दू-बौद्ध-क्रिश्चियन ओईक्या परिषद’ के संस्थापकों में से एक राणा दास गुप्ता ने कहा, इस चुनाव क्षेत्र में हिन्दू जनसंख्या खतरे में है; इसीलिए हिन्दुओं ने हसीन को मत दिया ।
३. बौद्ध महासंघ के महासचिव भिक्कू सुनंदप्रिया ने कहा कि वर्ष १९७५ के उपरांत पहली बार एक भी कट्टरपंथी समूह ने इस बार चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया । इस अवसर का प्रयोग हमें जातिवाद न होनेवाला बांग्लादेश बनने के लिए करना है । इस बार हमने किसी विशेष पार्टी की ओर नहीं देखा, तो जातिवाद न होनेवाला बांग्लादेश की निर्मिति के लिए जो मन से काम करेंगे, ऐसे ही उम्मीदवारों को हमने चुना ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं ने शेख हसीना की पार्टी को ‘पत्थर से ईंट मुलायम’ इस नाते मत दिया है । चुनाव के कुछ दिनों पूर्व ही शेख हसीना की पार्टी के नेताओं ने हिन्दुओं पर आक्रमण किए थे, यह भूल नहीं सकते ! आने वाले समय में हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार ने शेख हसीना पर दबाव बनाना आवश्यक है ! |