Badruddin Ajmal : (और इनकी सुनिए…) ‘रामलला की प्राणपतिष्ठा की अवधि में २० से २६ जनवरीतक घर पर ही रहें !’ – असम के सांसद बदरूद्दीन अजमल

असम के सांसद बदरूद्दीन अजमल ने किया मुसलमानों से आवाहन !

गौहत्ती (असम) – ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (ए.आई.यु.डी.एफ्.) दल के अध्यक्ष तथा सांसद बदरूद्दीन अजमल ने मुसलमानों से २० से २६ जनवरी की अवधि में घर पर ही रहने का तथा रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की अवधि में रेलयात्रा टालने का आवाहन किया है । उन्होंने भाजपा को इस्लामविरोधी भी बताया है । एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे हैं ।

सांसद बदरूद्दीन अजमल

भाजपा मुसलमानों का द्वेष नहीं करती ! – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

भाजपा नेता तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांसद बदरूद्धीन अजमल के इस वक्तव्य का उत्तर देते हुए कहा कि भाजपा मुसलमानों का द्वेष नहीं करती । भाजपा ‘सबका साथ, सब का विकास, सभी का विश्वास’ की नीति अपनाकर काम कर रही है ।

संपादकीय भूमिका 

इस प्रकार का वक्तव्य देकर मुसलमान नेता जानबूझकर देश में तनाव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं । सरकार को ऐसे नेताओं पर कार्यवाही करनी चाहिए !