असम के सांसद बदरूद्दीन अजमल ने किया मुसलमानों से आवाहन !
गौहत्ती (असम) – ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (ए.आई.यु.डी.एफ्.) दल के अध्यक्ष तथा सांसद बदरूद्दीन अजमल ने मुसलमानों से २० से २६ जनवरी की अवधि में घर पर ही रहने का तथा रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की अवधि में रेलयात्रा टालने का आवाहन किया है । उन्होंने भाजपा को इस्लामविरोधी भी बताया है । एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे हैं ।
Assam MP Badruddin Ajmal’s appeal to Mu$l!ms !
Stay indoors during Ramlalla’s consecration from 20 to 26 January !
By making such statements, Mu$l!m leaders are intentionally trying to create an atmosphere of tension and a feeling of animosity in the country.
The… pic.twitter.com/kpkfCE8Fzo
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 6, 2024
भाजपा मुसलमानों का द्वेष नहीं करती ! – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
भाजपा नेता तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांसद बदरूद्धीन अजमल के इस वक्तव्य का उत्तर देते हुए कहा कि भाजपा मुसलमानों का द्वेष नहीं करती । भाजपा ‘सबका साथ, सब का विकास, सभी का विश्वास’ की नीति अपनाकर काम कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाइस प्रकार का वक्तव्य देकर मुसलमान नेता जानबूझकर देश में तनाव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं । सरकार को ऐसे नेताओं पर कार्यवाही करनी चाहिए ! |